Home अनुच्छेद Chota Diwali Par Paragraph | हिंदी में दिवाली पर अनुच्छेद | Short...

    Chota Diwali Par Paragraph | हिंदी में दिवाली पर अनुच्छेद | Short paragraph On Diwali In Hindi

    short paragraph on diwali

    Chota Diwali Par Paragraph | हिंदी में दिवाली पर अनुच्छेद | Short paragraph On Diwali In Hindi

    Short paragraph On Diwali In Hindi : दिवाली का नाम सुनकर ही बच्चों के चेहरों पर एक खाश खुशी झलक आती है आनी भी चाहिए क्योंकि त्यौहार ही ऐसा है अनगिनत मिठाईयां,बच्चों को जलाने को फुलझड़ियां, रँगविरंगी लाइटों से सारा शहर ही जगमगा उठता है,अब अगर हम धर्मिक दृष्टि से देखे तब भी महत्वपूर्ण है ये त्यौहार क्योंकि इस दिन भगवान राम अपना बनबास खत्म कर अयोध्या भी तो आए थे और  अयोध्या वासियों ने उनके आने की खुशी में दीप जलाए और आतिशबाजी जलाई,त्यौहार की नींव ही तभी से पड़ी,इस दिन हम माँ लक्ष्मी और गणेश जी की आराधना करते है ताकि घर मे धनधान्य की कमी न हो।