Home वजन घटना Best 5 Herbal Tea benefits for Weight Loss | How to Weight...

Best 5 Herbal Tea benefits for Weight Loss | How to Weight Loss using Herbal Tea in Hindi

best 5 herbal tea benfits for weight loss

Table of Contents

हर्बल टी क्या है और इससे अपने बढ़ते हुए वजन को कैसे कम करें। हर्बल टी पीने के बेहतरीन स्वास्थ्य लाभ क्या है।

Best 5 Herbal Tea benefits for Weight Loss: दोस्तों आज के समय में वजन घटाने की समस्या बहुत ही विकराल हो गई है। आपको लगभग 10 में से 3 से 4 ऐसे लोग मिल जाएंगे, जो अपने बढ़ते हुए वजन को कम करना चाहते हैं। वैसे तो हमारे देश में लोग चाय पीना बेहद पसंद करते हैं, जो कि उनकी दिन की शुरुआत चाय के बिना नहीं हो सकती हैं।क्या आप जानते हैं, आप हर्बल टी के जरिए अपने बढ़ते हुए वजन को आसानी से कम कर सकते हैं ? । 

अगर आप इस विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं जानते हैं, तो आपको बिल्कुल भी निराश होने की आवश्यकता नहीं है। आज हम अपने इस लेख के माध्यम से आप सभी लोगों को बताएंगे, कि किस प्रकार से हर्बल टी वजन घटाने में काफी कारगर है ? और कौन सी हर्बल टी पीने से बढ़ते हुए वजन को कम किया जा सकता है ?,इसके अतिरिक्त हम आपको यह भी बताएंगे, कि उन सभी हर्बल टी को कैसे बनाकर पीने जो वजन कम करने में सहायक है ? । आज की हमारी इस महत्वपूर्ण लेकर को आप सभी लोग अंतिम तक अवश्य पढ़ें और आसानी से अपने बढ़ते हुए वजन को कम करें।

हर्बल टी क्या होती है ? (Information about herbal tea in Hindi)

Lots of benefit information about herbal tea in Hindi: हर्बल टी का तात्पर्य किसी नई चाय के उत्पादन से नहीं है। हमारी भारतीय वैदिक प्रणाली में इसे वैदिक चाय के नाम से जाना जाता है।वैदिक चाहे में हजारों लाखों प्रकार के ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो मानव शरीर में तरल पदार्थों के मात्राओं की आपूर्ति करते हैं।

वैदिक चाय की स्वास्थ्य विशेषताएं ही इसे अन्य चाय से भिन्न बनाती है। अन्य सभी प्रकार की चाय एवं काफी में आपको अत्यधिक मात्रा में कैफीन मिलता है, जो मानव शरीर को अनेकों प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न करती हैं।

आपको अनेकों प्रकार की हर्बल चाय मिल जाएगी, जो अपने अलग-अलग स्वास्थ्य लाभ से जानी जाती है। आप अपने स्वास्थ्य के जरूरत के अनुसार अलग-अलग हर्बल चाय का सेवन कर सकते हैं।

सभी हर्बल प्रकार के हर्बल टी को फूल, पत्तियों, जड़ों एवं अन्य जड़ी बूटियों के बीजों की सहायता से बनाया जाता है। आइए आगे इस लेख में जानते हैं, कि कौन-कौन सी हर्बल चाय के सेवन से वजन को कम कर सकते है ? और इसे बनाने की विधि क्या है ? ।

कौन-कौन सी हर्बल चाय पीने से बढ़ते हुए वजन को कम कर सकते हैं और हर्बल चाय को बनाने की विधि क्या है ? (Which herbal tea to lose weight by drinking and what is the method of making herbal tea)

Best proven tips for weight loss using herbal tea in Hindi: आगे हम अपने इस लेख में आपको बताएंगे, ऐसे पांच हर्बल टी के बारे में जो तेजी से बढ़ते हुए वजन को कम करने में काफी सहायक है। इसके अतिरिक्त उन सभी 5 चाय को बनाने की विधि भी जानेंगे।

Best 5 herbal tea for weight loss in Hindi:

  1. ब्लैक टी के माध्यम से वजन कम करें (take black tea for weight loss in Hindi):-

    यदि हम अपने बढ़ते हुए वजन को काम करना चाहते हैं, तो इसके लिए हम प्रातः एक कप काली चाय का सेवन कर सकते हैं। प्रतिदिन सुबह-सुबह एक गिलास पानी पीने के बाद यदि हम काली चाय का सेवन करें, तो यह चाय वजन को घटाने के साथ-साथ हमारे शरीर में एनर्जी भी पैदा करती है। काली चाय के अंदर अच्छी मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो स्ट्रोक जैसे खतरे से हमें दूर रखता है।

ब्लैक टी बनाने की विधि (How to make black tea for weight loss in Hindi) –

  • काली चाय बनाने के लिए सबसे पहले आपको उसकी मात्रा अनुसार पानी को उबाल ना होगा।
  • जब पानी उबलने लगे तो इसमें आप शहद, गुड या फिर चीनी को डालें।
  • अब इसके बाद इसकी मात्रा के अनुसार इसमें एक या फिर दो चम्मच चाय पत्ती को डालें और फिर इसे थोड़े समय के लिए और उबालें।
  • जब इसका कलर हल्का काला हो जाए तो तो इसे उतारे और फिर इसका सेवन करें।
  1. ग्रीन टी के जरिए करें वजन कम (weight loss tips for using green tea in Hindi):-

    Green tea to help weight loss in Hindi: वजन कम करने के लिए ग्रीन टी को एक लाभकारी औषधि के रूप में जाना जाता है। इस चाय के सेवन से शरीर में मेटाबॉलिज्म स्ट्रॉन्ग होता है और यह फैट सेल को कम करने में सहायक होता है। यदि आप दिन भर में चार से पांच बार ग्रीन टी का सेवन करते हैं तो आसानी से आपका वजन करीब 2 पाउंड एक हफ्ते में ही कम हो जाएगा। हम Green Chilli से भी वेट लोस्स कर सकते है|

ग्रीन टी को बनाने की विधि क्या है (How to make green tea for weight loss in Hindi) –

  • ग्रीन टी को बनाने के लिए सबसे पहले आपको हाई फ्लेम पर इसकी मात्रा के अनुसार पानी को उबालना होगा।
  • जब पानी उबलने लगे तब इसमें आपको कम से कम ग्रीन टी की चाय पत्ती को एक या दो चम्मच डालना है।
  • चाय पत्ती को पानी में डालने के बाद जब पानी का रंग हल्का भूरा होने लगे तब आप इसमें चीनी, शहद या गुड़ का इस्तेमाल इसमें शुगर को ऐड करने के लिए कर सकते हैं।
  • याद रहे आपको ग्रीन टी में ज्यादा मात्रा में शुगर को ऐड नहीं करना है। इसकी वजह से आपके स्वास्थ्य को ग्रीन टी का फायदा नहीं पहुंच सकेगा।
  1. लेमन टी के जरिए करे वजन कम (How to weight loss using lemon tea in Hindi) :-

    Weight loss tips for using lemon tea in Hindi: यदि आप अपने मोटापे की परेशानी को दूर करना चाहते हैं तो आप नींबू की चाय का सेवन कर सकते हैं, क्योंकि नींबू की चाय के अंदर अच्छी मात्रा में लाइमीन पाया जाता है। जिसके कारण पेशाब होती है और उसके बाद पेशाब के जरिए शरीर की सारी गंदगी बाहर आती है। चार से पांच बार नींबू की चाय का सेवन करने से आपका शरीर निरोग, स्वस्थ और स्लिम दिखाई देगा।

लेमन टी बनाने की विधि क्या है (How to make lemon tea for weight loss in Hindi) :-

  • लेमन टी को बनाने के लिए सबसे पहले आपको उसके मात्रा के अनुसार पानी को हाई फ्लेम की सहायता से उबालना होगा।
  • जब पानी उबल जाए तब आप इसमें एक या फिर दो चम्मच चाय पत्ती डालें।
  • जब चाय पत्ती का रंग उबलने के बाद हल्का भूरा होने लगे, तो इसमें आपको एक से आधा चम्मच नींबू के रस को डालना है।
  • नींबू के रस को डालने के बाद अपनी इस चाय को कम से कम 2 से 3 मिनट तक और पकाना है।
  • जब आपकी चाहे 2 से 3 मिनट तक पक जाए, तब इसमें आप अपने अनुसार चीनी या फिर शहद या गुड़ का इस्तेमाल इसकी मिठास के लिए कर सकते हैं। याद रहे कि अपने इस चाय में आपको ज्यादा शुगर की मात्रा नहीं ऐड करनी है।

जिंजर टी से कैसे वजन कम करें (How to make weight loss using ginger tea in Hindi):-

जिंजर यानी कि अदरक की चाय, जैसा कि हम सभी जानते हैं, दूध की चाय बनाने में भी अदरक का सहारा लिया जाता है, क्योंकि अदरक अपने गुणकारी एवं अन्य पोषक तत्वों के लिए जाना जाता है। पर हमें यदि वजन कम करना है, तो बिना दूध की अदरक की चाय का सेवन करना होगा। अदरक की चाय के अंदर हमें अनेकों प्रकार के ऐसे तत्व मिलते हैं, जिससे हमारे वजन को कम किया जा सकता है और पेट में जमा हुई चर्बी को भी इससे आसानी से घटाया जा सकता है।

अदरक की चाय कैसे बनाएं (How to make ginger tea for weight loss in Hindi) –

  • एक बर्तन के अंदर आपको दो कप पानी डालना है और उसके बाद इसे लगभग 10 मिनट तक अदरक को कूटकर डालने के बाद हाई फ्लैम में उबालना है।
  • जब यह उबलने लगे तब इसमें आपको एक या दो चम्मच चाय पत्ती को डालनी है।
  • अब इसके बाद आपको इसमें कुछ मात्रा में शहद और नींबू के रस को डालना है।
  • अब अपनी इस अदरक की चाय को कम से कम 3 से 4 मिनट तक और पकाना है।
  • इतना करने के बाद आपकी हर्बल टी बन कर तैयार हो जाएगी।

तुलसी के चाय के जरिए करें वजन कम (how to weight loss using Tulsi tea in Hindi) :-

best tips for reduce high weight using Tulsi tea in Hindi: तुलसी की चाय का नियमित रूप से सेवन करने से श्वसन प्रणाली, पाचन तंत्र, तंत्रिका तंत्र और इम्यून सिस्टम हमेशा स्वस्थ और निरोग रहता है।

तुलसी की चाय कैसे बनाएं (How to make Tulsi tea for weight loss in Hindi) –

  • तुलसी की चाय बनाने के लिए आपको एक या दो कप पानी लेना है।
  • अब इस पानी को आपको हाईफ्लैम में कम से कम 3 से 4 मिनट तक उबालना है।
  • जब पानी उबलने लगे तब आप इसमें तुलसी की पत्तियां, गोल मिर्च, अदरक और थोड़ा सा शहद मिला लें।
  • इतना करने के बाद आप अपने तुलसी के चाय को कम से कम 2 से 3 मिनट और पकाएं।
  • 2 से 3 मिनट पकाने के बाद इसे हल्के गुनगुने में ही सेवन करें।

ग्रीन टी के सेवन करने के अन्य स्वास्थ्य लाभ क्या है ? (Other health benefits of herbal tea in Hindi)

Benefits of herbal tea in Hindi: हर्बल ट्री के जरिए हम वजन को तो कम कर सकते ही हैं एवं इसके सेवन से हमें अनेकों स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त होते हैं। चलिए आगे जानते हैं, कि हर्बल टी पीने के कौन-कौन से स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं ?

  • किसी भी प्रकार के हर्बल टी के सेवन से हमें सर्दी, जुकाम, खांसी में जल्द ही राहत मिल जाती है।
  • हर्बल टी के सेवन से हम आसानी से तनाव जैसी समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं।
  • यदि आप अनिद्रा जैसी बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं, तो हर्बल टी के सेवन से इस समस्या से आप आसानी से निजात पा सकते हैं।
  • हर्बल टी के सेवन से हम बड़ी ही आसानी से ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं से आसानी से मुक्त हो सकते हैं।
  • यदि हम रोजाना हर्बल टी का सेवन करें, तो हम अनेकों प्रकार की बीमारियों से मुक्ति पा सकते हैं और अपने इम्यून सिस्टम को भी मजबूत कर सकते हैं।

We can also reduce the weight loss of hips through home remedies

स्वास्थ्य संबंधी सावधानी :- हम अपने इस लेख के माध्यम से किसी भी प्रकार के उपायों को करने की प्राथमिकता नहीं देते हैं। किसी भी प्रकार के उपाय को अपनाने से पहले स्वास्थ्य विशेषज्ञ की अवश्य सलाह लें। हमारा मकसद केवल इस लेख के माध्यम से आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत करना है।बताए गए उपाय में से यदि किसी भी प्रकार के उपायों को अपनाने से आपको किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होती है, तो इसके आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। इसीलिए बताए गए उपायों को इस्तेमाल करने से पहले स्वास्थ्य विशेषज्ञ का परामर्श लें।

निष्कर्ष:-

हमें उम्मीद है, कि हमारे द्वारा बताए गए हर्बल टी क्या है ? एवं हर्बल टी के माध्यम से कैसे वजन कम करें ?, इस लेख को आप अवश्य पसंद करेंगे। हम जानते हैं, कि हमारे इस महत्वपूर्ण लेख के जरिए आपके मन में उठ रहे सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा।यदि फिर भी आपके अंदर किसी भी प्रकार का इस लेख से संबंधित सवाल या सुझाव है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं।

FAQ:

  1. प्रश्न: क्या मैं अपने बढ़ते हुए वजन को हर्बल टी के सेवन से कम कर सकता हूं ? (Can we lose weight through herbal tea)

    उत्तर :- जी बिल्कुल आप बड़ी ही आसानी से हर्बल चाय के सेवन से अपने बढ़ते हुए वजन को कम कर सकते हैं।
  2. प्रश्न: हर्बल चाय का सेवन वजन कम करने के लिए हमें कैसे करना चाहिए ? (How to consume herbal tea to lose weight)

    उत्तर :- वजन कम करने के लिए हमें हर्बल चाय का सेवन नियमित रूप से करना चाहिए।
  3. प्रश्न: हर्बल चाय के सेवन से हम एक हफ्ते में अपना कितना वजन कम कर सकते हैं ? (How much weight can be lost by consuming herbal tea in 1 week)

    उत्तर :- हर्बल चाय के सेवन से हम एक हफ्ते में कम से कम 2 पाउंड तक का वजन कम कर सकते हैं।
  4. प्रश्न: वजन कम करने के लिए कौन सी हर्बल चाय का सेवन करना चाहिए ? (What herbal tea to lose weight)

    उत्तर :- कौन सी हर्बल चाय पीने से वजन कम होता है ?, इस विषय पर आधारित हमारे इस लेख को पूरा पढ़ें।